
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। कंफडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ने शुक्रवार को ऑल इंडिया मेयर्स और आरडब्ल्यूए के बीच समिट का आयोजन किया है। यह समिट 6 जून ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर में आयोजित किया जाएगा। समिट में गाजियाबाद नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स बढाए जाने का मुददा उठाया जाएगा।
प्रेसवार्ता में कंपफडेरशन ऑपफ आरडब्ल्यूए के नेशनल अध्यक्ष कर्नल टीपीएस त्यागी ने कहा कि समिट का उदघाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के केबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा होंगे।
कोरवा-यूपी के अध्यक्ष डा पवन कौशिक ने बताया कि यह चौथा वार्षिक सम्मेलन है। इस शिखर सम्मेलन में गाजियाबाद समेत कई नगर निगम के मुद्दे उठाए जाएंगे। विशेष तौर पर जल संरक्षण और कूड़ा निस्तारण के मुददे पर विचार विमर्श किया जाएगा।
कोरवा-यूपी के मुख्य सलाहकार डा आर के आर्या ने बताया कि गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल, बेलारी के मेयर माननीय एम नंदिशा, अमृतसर के मेयर जे एस मोती भाटिया, दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह , प्रयागराज के मेयर गणेश केशरवानी , गेंगटोक के मेयर शेरिंग पाल्डेन भूटिया , देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल सहित अनेकों मेयर इस समिट में भाग लेंगे।
कोरवा-यूपी के महासचिव कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि समिट में गाजियाबाद नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स में भारी बढोत्तरी का मुददा उठाया जाएगा।
इस अवसर पर एमएल वर्मा, गौरव सेनानी ज्ञान सिंह , आई सी जिंदल, सी सी बाबू, डी के शर्मा, जी एस सिद्धू , संध्या त्यागी, डा मधु सिंह, ऐडवोकेट अंशु त्यागी, राज कुमार त्यागी, विनोद जिंदल, विजय कुमार वर्मा, ललित शर्मा, संदीप गुप्ता, पुनीत गुप्ता, सुमित गौतम, नेम पाल चौधरी, मुकेश अग्रवाल, सविता शर्मा आदि उपस्थित थे।



