
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट साहिबाबाद को मंगलवार से रीओपन कर दिया जाएाा। हांलाकि सभी प्रमुख शहरों के लिए पूरी तरहे से फ्लाइट चालू होने में एक से दो दिन लगेंगे। भारत-पाक तनाव के चलते बीते कई दिनों से हिंडन एयरपोर्ट से फिलहाल उड़ानों का संचालन पूर्ण रूप से बंद चल रहा था। हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन 15 मई 2025 सुबह 5:20 तक बंद रहना था लेकिन हालात बदलने के बाद नया फैसला लिया गया है। वहीं भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैनिक तनाव के चलते देश के 32 एयरपोर्ट से फ्लाइटों के संचालन पर अस्थाई रोक लगा दी थी। जिसमें गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट भी शामिल था। गाजियाबाद के इंडियन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस, फ्लाईबिग और स्टार एयर द्वारा देश के प्रमुख शहरों के लिए संचालन किया जाता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन करने वाली सबसे बड़ी एयरलाइन है। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा हिंडन एयरपोर्ट से हर दिन कई शहरों के लिए उड़ानों का संचालन किया जाता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने पहले से टिकट बुक कर रखी थीं वह शत प्रतिशत रिफंड या फ्लाइट को रिशेड्यूल कर सकते हैं।
दस मई को बंद किया गया था हिंडन एयरपोर्ट
बता दें कि पहले हिंडन एयरपोर्ट से 10 मई सुबह 5:30 बजे तक सभी उड़ाने निरस्त की गई थी, लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक 15 मई 2025 सुबह 5:20 तक उड़ानों का संचालन पूर्ण रूप से बंद करने को कहा गया था। बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से देश के 14 शहरों के लिए करीब 30 फ्लाइटों का संचालन होता है।
कई शहरों के लिए हैं रोजाना फ्लाइट्स
हिंडन एयरपोर्ट से मार्च, अप्रैल और मई 2025 में देश के विभिन्न शहरों के लिए उड़ानों का संचालन शुरू हुआ था। विभिन्न शहरों के लिए संचालन शुरू होने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से हर दिन करीब ढाई हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन हो रहा है। उड़ानें स्थगित होने के बाद अब शून्य हो गया था। हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, पटना, लुधियाना, भटिंडा, कोलकाता आदि के लिए फ्लाइट संचालित हो रहीं हैं।



