
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं 2024-2025 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. परीक्षा परिणाम 93.66% रहा है. इसमें 23 लाख 71 हजार 939 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 22 लाख 21 हजार 636 परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल से 0.6% अधिक रहा है.
पिछले साल परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 93.60 था. सीबीएसई ने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि सीबीएसई राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) और राष्ट्रीय ई-गवर्नेस प्रभाग (एनईजीडी), भारत सरकार के तकनीकी सहयोग से अपने परिणाम नेट पर होस्ट कर रहा है. दसवीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियां-लड़कों से आगे रही हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत 95% रहा है तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा. इसी तरह ट्रांसजेंडर का परीक्षा परिणाम 95% रहा है, जो कि पिछले साल 91.30 % था. छात्र वेबसाइट के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं.
सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद अपने डिजिटल अकादमिक रिपोजिटरी परिणाम मंजूषा के माध्यम से डिजिटल अकादमिक दस्तावेज जैसे मार्कशीट सह प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र और कौशल प्रमाण पत्र (जहां भी लागू हो) प्रदान करेगा. उसे इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं. https://cbse.digitallocker.gov.in/