
संवाददाता
गाज़ियाबाद । जटवाड़ा में बुधवार को जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की निगम की कार्रवाई पर विवाद पैदा हो गया। जटवाड़ा के कई दर्जन लोगों इस कार्रवाई के विरोध में नगर निगम पर विरोध प्रदर्शन किया गया। उनकी मांग है कि मुन्ना के मकान को तोडऩे वाले निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। इसके विरोध में आज बड़ी संख्या में जटवाड़ा के लोंगो ने नगर निगम में जमकर प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद प्रदीप चौहान ने इसका प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
पूर्व पार्षद प्रदीप चौहान का कहना है कि नगर निगम द्वारा मुन्ना के मकान को ढहाते हुए बताया गया कि यह सरकारी जमीन निगम की है। जबकि यह मकान पिछले 70 वर्ष से बना हुआ है।
प्रदर्शन करने वालों की मांग है कि नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई को वापिस ले। वहीं दूसरी और निगम ने दावा किया था के उन्होंने जटवाड़ा में नगर निगम की कब्जाई गई सरकारी 500 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया गया। जिसकी कीमत करीब ड़ेढ करोड़ रुपये बताई गई है। नगर निगम ने इस जमीन को खाली कराने की कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की है।



