
संवाददाता
पटना । बिहार बीजेपी को नया मुखिया मिल गया है. पार्टी ने संजय सरावगी को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है. सरावगी की गिनती राज्य के अनुभवी नेताओं में होती है. वो दरभंगा विधानसभा सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. वो छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी रहे, जो कि बीजेपी का विद्यार्थी संगठन है.
संजय ने साल 1995 में बीजेपी की सदस्यता ली. 2003 में उन्होंने दरभंगा नगर निगम से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को बिहार में हुआ. संजय ने मिथिला विश्वविद्यालय से M.Com और MBA की पढ़ाई की है. संजय साल 2005 में पहली बार दरभंगा सीट से विधायक चुने गए.
2025 के चुनाव में उमेश सहनी को बड़े अंतर से हराया
इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. 2025 के विधानसभा चुनाव में संजय ने उमेश सहनी को बड़े अंतर से हराया. राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी को तत्काल प्रभाव से बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाता है.
दिलीप को मंत्री पद मिलने के बाद से उठ रहा था ये सवाल
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में नियम है कि एक व्यक्ति एक ही पद पर रह सकता है. लिहाजा, दिलीप जायसवाल को बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छे परफॉर्मेंस के आधार पर बिहार सरकार में मंत्री पद दिया गया था. इसके बाद से लगातार यह चर्चा चल रही थी कि अब भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? आज इस सवाल पर पूर्ण विराम लग गया है.



