
संवाददाता
नई दिल्ली। चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. पांच में से दो सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है, वहीं बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी को एक-एक सीट मिली है. चुनाव आयोग के मुताबिक, लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है तो गुजरात की विसावदर सीट पर भी आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17581 मतों के जीत का परचम लहराया. जबकि गुजरात की कड़ी (SC) सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने विजय हासिल की. भाजपा प्रत्याशी ने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रमेश छाबड़ा को 39,452 मतों से शिकस्त दी. इसी तरह पश्चिम बंगाल के कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 49,755 वोट से हराया. वहीं, केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है.
केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को दिया जीत का श्रेय
लुधियाना पश्चिम (पंजाब) उपचुनाव में आप के संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं, गोपाल इटालिया विसावदर (गुजरात) उपचुनाव में जीत गए हैं. पंजाब आप के अध्यक्ष और राज्य मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इसका श्रेय अरविंद केजरीवाल की नीतियों, भगवंत मान सरकार के कामों, हमारे कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत और संजीव अरोड़ा की शालीनता को जाता है.
लुधियाना से आप पार्टी की जीत
लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई. लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं, गुजरात की विसावदर विधानसभा उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत की खबर है.
केरल: यूडीएफ प्रत्याशी बोले- यह जीत वास्तव में राज्य सरकार के खिलाफ है
नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने कहा कि यह जीत वास्तव में राज्य सरकार के खिलाफ है. मैंने पहले ही कहा था कि सत्ता विरोधी लहर है. पिछले कई सालों से नीलांबुर राज्य सरकार की अनदेखी से पीड़ित रहा है. यह जीत वामपंथी सरकार के खिलाफ है. केरल के लोग पीड़ित हैं और यह उनकी भावना का प्रतिबिंब है.
केरल से यूडीएफ प्रत्याशी की जीत
यूडीएफ उम्मीदवार, कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. कांग्रेस विधायक चांडी ओमन ने कहा कि पूरी पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इस जीत के लिए लड़ाई लड़ी और हमें 9 साल बाद यह जीत मिली है. यह आर्यदान मुहम्मद की सीट थी. अब, उनके बेटे ने 9 साल बाद सीपीआई (एम) से सीट वापस ले ली है. यह केरल में लोगों की भावनाओं को दर्शाता है जहां अगले साल चुनाव होने वाले हैं. हमें यकीन है कि यूडीएफ अगले साल सत्ता में आ रही है. कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है और अगले साल इस समय तक हमारे पास कांग्रेस का सीएम होगा.
विसावदर में आप प्रत्याशी आगे, बीजेपी दूसरे स्थान पर
विसावदर (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में 17 राउंड की मतगणना के बाद आप के गोपाल इटालिया एक बार फिर भाजपा के किरीट पटेल से आगे चल रहे हैं. वे 14,404 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं.
पश्चिम बंगाल: कालीगंज में टीएमसी की जीत
पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी कैंडीडेट अलीफा अहमद ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने विरोधी और बीजेपी प्रत्याशी आशीष घोष को करारी शिकस्त दी है.



