
संवाददाता
नाेएडा। गौतम बुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग के दौरान अधिकारियों पर एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर ने मई और जून में अपराध नियंत्रण के लिए किए गए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। क्राइम कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की गई। कमिश्नर ने 6 चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया। समीक्षा बैठक में कुछ थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए लगातार बेहतर कार्य करते हुए पाया गया। शून्य निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने पर पुलिस कमिश्नर ने 06 चौकी प्रभारियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय एक्शन लेने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस थाना प्रभारी दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क, प्रभारी ईकोटेक-3 को कार्यों में सुधार लाने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना एक्सप्रेस-वे राघवेन्द्र सिंह नए रिक्रयूटमेंट को ट्रेनी के लिए आरटीसी से अटैच किया गया। इसके अलावा विपिन कुमार थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क को मुख्यालय से अटैच किया गया। इस मौके पर सीपी ने जुआ, अवैध शराब, मादक द्रव्यों की बिक्री व तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए।
खनन पर प्रभावी अंकुश खनन पर नियंत्रण रखने व ट्रकों में ओवर लोडिंग की जांच करने को कहा गया। इसके लिए अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था को संबंधित अधिकारियों से समन्वय करके अवैध खनन के खिलाफ एक सप्ताह का अभियान चलाने के निर्देश दिए। विभिन्न कार्यालयों में स्थानान्तरण नीति के अनुसार नियुक्ति अवधि पूर्ण कर चुके अधिकारी व कर्मी की सूची बनाकर अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय को 15 दिवस में समायोजन करने के लिए कहा गया।
समीक्षा बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी तेज करने के लिए कहा गया। कावंड़ रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।