
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने के बाद बीजेपी सरकार के कामकाज के 100 दिन हो चुके हैं. शालीमार बाग स्थित अपने निजी आवास में रह रहीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जल्द ही सरकार प्रदत आधिकारिक निवास में शिफ्ट होंगी. उनको सिविल लाइंस में राज निवास मार्ग पर स्थित सरकारी बंगला आवंटित किया गया है. जहां पर दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों को भी सरकारी आवास आवंटित किया गया है.
आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान सिविल लाइंस में अरविंद केजरीवाल जिस सरकारी निवास (शीश महल) में रहते थे, रेखा गुप्ता उसमें नहीं रहेंगी. हालांकि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही बीजेपी ने यह कहा था कि शीशमहल के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है, इसकी विजिलेंस जांच चल रही है, उनकी पार्टी बहुमत में आती है तो मुख्यमंत्री आवास के तौर पर शीशमहल को नहीं चुना जाएगा.

अब दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता शीशमहल से चंद मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी बंगले में शिफ्ट होंगी. उन्हें सिविल लाइंस में राज निवास मार्ग पर 1/8 और 2/8 नंबर के दो बंगले आवंटित किए गए हैं, जो उनके आवासीय क्वार्टर और कैंप ऑफिस के रूप में काम करेंगे. इस बगले में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जो करीब 60 दिनों में पूरा होगा. इसमें करीब 45 लाख रुपए खर्च होंगे. सीएम रेखा गुप्ता अब तक अपने निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में अपने निजी आवास से काम करती आ रही हैं.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन्स स्थित राजनिवास मार्ग सचिवालय, आईटीओ और केंद्र सरकार के कार्यालयों के नजदीक होने को देखते हुए सीएम के लिए उपयुक्त बंगले की तलाश लंबे समय से चल रही थी. इससे पहले समाज कल्याण मंत्री रवि इंद्राज सिंह को राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर 3/8 आवंटित किया गया था, जबकि विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट को भी राज निवास मार्ग पर ही बंगला नंबर 4/8 आवंटित किया गया है.
शिक्षा मंत्री आशीष सूद को चाणक्यपुरी में आवास आवंटित किया गया, जबकि कानून मंत्री कपिल मिश्रा को शामनाथ मार्ग पर आवास आवंटित किया गया. दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को मथुरा रोड स्थित AB 17 सरकारी आवास आवंटित किया गया है. इसमें पहले यहां मनीष सिसोदिया और बाद में आतिशी रहतीं थीं.
बता दें कि दिल्ली सरकार के पास राजनिवास मार्ग पर कुछ बंगले हैं, जो आम तौर पर मंत्रियों को आवंटित किए जाते हैं. वे चार बेडरूम वाले घर हैं, जिनमें सामने लॉन, बड़ा लिविंग और ड्रॉ-विंग एरिया, आउटहाउस और स्टाफ क्वार्टर हैं. इन्हीं बंगलों में आम आदमी पार्टी सरकार व कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री रहते थे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पड़ोसी मंत्री रवि इंद्राज सिंह और विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट होंगे.



