latest-newsएनसीआरदिल्ली

मेयर के बाद अब एमसीडी की सबसे पॉवरफुल स्टैंडिंग कमेटी पर बीजेपी का कब्जा, रास्ता हुआ साफ !

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सबसे ज्यादा पॉवरफुल कही जाने वाली स्टैंडिंग कमेटी पर अब बीजेपी का कब्जा होने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को एमसीडी के 12 जोन में हुए चेयरमैन के चुनाव में बीजेपी का 8 जोन पर कब्जा हुआ तो वहीं आम आदमी पार्टी का चार जोन में. ऐसे में अब 12 जून के आसपास होने वाले स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में कुल 18 सदस्यों में से 11 सदस्य बीजेपी के होंगे.

आज मंगलवार को एमसीडी सदन की होने वाली बैठक में से स्टैंडिंग कमेटी के लिए एक सदस्य का चुनाव होना है. क्योंकि यह चुनाव प्राथमिकता की वोटिंग के आधार पर होना है और बीजेपी इस समय बहुमत में है, इसलिए यहां से भी बीजेपी के एक सदस्य की जीत तय है. जिसके साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के कुल 18 सदस्यों में से अब बीजेपी के 11 सदस्य कमेटी में हो जायेंगे. ऐसे में 12 जून केआसपास होने वाली स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में बीजेपी को जीत मिलना लगभग तय है.

सोमवार को एमसीडी जोन के साथ-साथ सिटी-सदर पहाड़गंज जोन और साउथ जोन से स्टैंडिंग कमेटी के लिए एक-एक सदस्य का चुनाव हुआ था. इनमें से सिटी-एसपी जोन से आम आदमी पार्टी और साउथ जोन से बीजेपी अपने निगम पार्षद जिताने में कामयाब रहे. अब तक एमसीडी के इन दोनों जोन से आम आदमी पार्टी के सदस्य ही जीतकर स्टैंडिंग कमेटी पहुंचे थे. सोमवार को दिल्ली नगर निगम के जोन चुनाव में आम आदमी पार्टी से टूटकर बनी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) भी चुनाव में उतरी थी, लेकिन चुनाव के नतीजों में आईवीपी खाली हाथ रही, जबकि बीजेपी को बंपर फायदा हुआ.

नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को नहीं मिला बीजेपी के साथ: एमसीडी के वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल के नेतृत्व वाली नवगठित इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ने रोहिणी जोन और वेस्ट जोन में चेयरमैन पद पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, रोहिणी जोन में बीजेपी ने डिप्टी चेयरमैन पद पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. लेकिन रोहिणी जोन में चेयरमैन पद पर आईवीपी का उम्मीदवार हार गया और डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी का उम्मीदवार जीत गया. रोहिणी जोन में कुल 21 वोट थे. यहां चेयरमैन पद के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमृत जैन को 11 वोट हासिल हुए, जबकि आईवीपी के उम्मीदवार सुमन अनिल राणा को 10 वोट ही मिला. जबकि इसी जोन में डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 11 वोट और आम आदमी पार्टी की ममता गुप्ता को 10 वोट हासिल हो सके. बताया जाता है कि रोहिणी जोन में चेयरमैन पद पर बीजेपी के एक निगम पार्षद का वोट आम आदमी पार्टी को गया और डिप्टी चेयरमैन के पद पर बीजेपी को.

इसी तरह वेस्ट जोन में कुल 25 वोट थे, इनमें से चेयरमैन पद पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार निर्मला को 14 वोट प्राप्त हुए. जबकि आईवीपी के उम्मीदवार अशोक पांडे को 11 वोट ही मिल सके. दूसरी ओर डिप्टी चेयरमैन पद पर आप के उम्मीदवार साहिल गंगवाल को 13 वोट और बीजेपी की उम्मीदवार सुमन त्यागी को 12 वोट प्राप्त हुए. यानी कि इस जोन में भी डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी उम्मीदवार को आईवीपी उम्मीदवार से एक वोट ज्यादा प्राप्त हुआ.

बता दें कि सोमवार को हुए एमसीडी के जोन चुनाव में बीजेपी 12 में से 8 जोन पर कब्जा करने में कामयाब रही. सिविल लाइंस, केशव पुरम, नरेला, सेंट्रल, साउथ, नजफगढ़, शाहदरा साउथ और शाहदरा नॉर्थ जोन पर अब बीजेपी का कब्जा है. इसके साथ ही बीजेपी रोहिणी जोन में अपना डिप्टी चेयरमैन भी जिताने में कामयाब रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के पास अब 12 में से 4 जोन ही रह गये हैं. इनमें सिटी-सदर पहाड़गंज, करोलबाग, वैस्ट और रोहिणी जोन के नाम शामिल हैं. रोहिणी जोन में आम आदमी पार्टी अपना चेयरमैन ही जिता पाई, यहां डिप्टी चेयरमैन बीजेपी का जीता है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com