latest-newsदेश

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 4000 के पार; पिछले 24 घंटे में पांच संक्रमितों की मौत

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 4,000 के पार हो गई है। केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बने हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 4,026 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में पांच नई मौतें हुई हैं। इस साल जनवरी से अब तक देश में 37 मौतें हुई हैं।

22 मई को सक्रिय मरीज थे 257

22 मई को देश में 257 सक्रिय मरीज थे। 31 मई तक यह आंकड़ा बढ़कर 3,395 और उसके बाद 4,026 हो गया। फिलहाल केरल में 1,416 सक्रिय मामले हैं, जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 494, गुजरात में 397 और दिल्ली में 393 मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पांच मौतें हुई हैं, इनमें केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक और महाराष्ट्र में दो मौतें दर्ज की गईं।

मौजूदा वृद्धि के लिए जिम्मेदार वेरिएंट गंभीर नहीं

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि पश्चिम और दक्षिण में नमूनों की जीनोम अनुक्रमण से पता चला है कि मामलों में मौजूदा वृद्धि के लिए जिम्मेदार वेरिएंट गंभीर नहीं हैं। यह केवल ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट हैं। हमने जो चार वेरिएंट पाए हैं, वे ओमीक्रॉन के उप-वेरिएंट हैं- LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1।

चिंता की कोई बात नहीं

उन्होंने कहा कि पहले तीन अधिक संख्या में मामलों में पाए गए हैं। डॉ. बहल ने कहा, ‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इस समय कुल मिलाकर हमें निगरानी करनी चाहिए, सतर्क रहना चाहिए। चिंता की कोई बात नहीं है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com