
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ की मुहिम सुधारित बीट व्यवस्था को सफल बनाने की बजाए लापरवाही करने वाले दो दरोगाओं व चार मुख्य आरक्षियों पर गाज गिर गई। इस व्यवस्था के तहत जिन दरोगाओं व मुख्य आरक्षियों पर डीसीपी रूरल जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी की गाज गिरी है उनके नाम एसआई बिजेंद्र कुमार व एसआई प्रशिक्षु अरविंद कुमार, तैनाती स्थल ट्रोनिका सिटी हैं। इसके अलावा ट्रोनिका सिटी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी विकास राणा व महिला आरक्षी निशु के अलावा भोजपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी चरण सिंह और मोदीनगर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी सुनील आदि शामिल हैं।
उपरोक्त दोनों दरोगा जहां बीएसआई के पद पर तैनात किये गये थे वहीं महिला आरक्षी के अलावा तीनों मुख्य आरक्षियों को बीपीओ बनाया गया था। यह जानकारी देते हुए डीसीपी रूरल जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले इन दरोगाओं को पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित सर्किलों के एसीपी द्वारा जांच की गई थी। जांच में दौरान इन सभी को काम के प्रति गैर जिम्मेदार व लापरवाह पाया गया। जिसके बाद इन्हें तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया गया।



