latest-newsखेल

भारतीय टेस्ट टीम का हुआ एलान, शुभमन गिल को मिली कप्तानी; करुण नायर का हुआ कमबैक

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नए युग का आरंभ हो गया है। इसकी शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड दौरे से होगी। बीसीसीआई ने शनिवार को टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया। शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है।

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का आगाज युवा टीम के साथ करेगी। कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद युवा शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत को उनका डिप्टी नियुक्त किया है।

साई बने विराट के रिप्समेंट

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास लेने के बाद उनकी जगह भरने के लिए साई सुदर्शन को चुना गया है। भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ही मात्र दो अनुभवी खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं। साथ ही करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में जगह दी गई है।

अर्शदीप को भी मिली जगह

जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में इन दोनों के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह दी गई है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-

शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com