
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में सिटी जोन के समस्त थाना प्रभारियों, एसीपी, डीसीपी, एडिशनल सीपी के साथ बैठक की। इस दौरान थाने के अन्य स्टाफ पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया था। इस बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा बीट पुलिसिंग प्रणाली को बेहतर ढंग से अपनाने और इस पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। तो वहीं 10 वर्ष से अपराध करने वाले बदमाशों का केवाईसी यानी नो योर क्रिमिनल रिकॉर्ड इकट्ठा करने का अभियान प्रमुखता से चलने का आदेश दिया गया है। साथ ही निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना के लिए साक्ष्य आधारित विवेचना प्रणाली और आॅपरेशन क्नविक्शन के अंतर्गत अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा दिलाने का पुलिस कमिश्नर द्वारा निर्देश दिया गया है। सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सिटी जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ कमिश्नर में बैठक की है।
जोनवार केवाईसी होने के बाद क्रॉस चेक भी होगी
पुलिस कमिश्नर ने जहां जोन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्रिमिनल्स की पहचान अभियान को प्रमुखता से चलाने का निर्देश दिया है। तो वहीं अधिकारियों को बताया गया है कि जब पूरा रिकॉर्ड तैयार हो जाएगा, तो इसका अन्य अधिकारियों से क्रॉस चेक जांच कराई जाएगी ताकि कोई भी अपराधी शेष नहीं बच पाए।
सिटी जोन में पीली फाइल में दर्ज होगा अपराधियों का रिकॉर्ड
पुलिस कमिश्नर ने तीनों जोन के लिए अलग-अलग रंग की फाइल बनवाई है। इसमें सिटी जोन को पीले रंग की फाइल मिली है। इस फाइल में पूरे मामले का अलग-अलग बिंदुवार 14 सब पॉइंट दिए गए हैं। जिसमें किसी भी केस से संबंधित पूर्ण विवरण होगा। इसमें थानाक्षेत्र से लेकर सर्किल और जांच अधिकारी के नाम से लेकर अब तक की गई कार्रवाई का रिकॉर्ड फाइल के कवर पेज पर रहेगा ताकि अधिकारी फाइल देखकर उस मामले का पूरा रिकॉर्ड जान सकें।



