
विशेष संवाददाता
नोएडा । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) रामजी लाल सुमन को लगातार जान से मारने की धमकी, उनके आवास एवं काफिले पर हमले की घटना सहित उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीडऩ की बढ़ रही घटनाओं में उत्तर प्रदेश सरकार की बढ़ रही लचर कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। धरना-प्रदर्शन के दौरान भीष्म यादव, देवेंद्र अवाना, जगत चौधरी, ठाकुर बबलू चौहान, मनोज गोयल, गौरव कुमार यादव, रेशपाल अवाना, देवेंद्र गुर्जर, वीरपाल अवाना, रामवीर यादव, अच्छे मियां, सतवीर गौतम, मौ. नौशाद, सुमित, मुन्ना आलम, संजय यादव, निसार अहमद, नीतिन वाल्मीकि, संतोष चौटाला, कवित, सुमित सहित सपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



