latest-newsउत्तराखंड

नैनीताल में ‘कर्फ्यू’, सड़कों पर सिर्फ प्रदर्शनकारी और पुलिस; पेशी के दौरान रेप के आरोपी को पीटने दौड़े वकील

विशेष संवाददाता

नैनीताल। शहर में 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हुआ बवाल दूसरे दिन भी नहीं थमा। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है। सड़कों पर सिर्फ प्रदर्शनकारी और पुलिस ही नजर आ रही है।

पेशी के दौरान आरोपित को पीटने दौड़े अधिवक्ता

आरोपित को पुलिस हल्द्वानी कोर्ट में पेश करने लाई है। यहां पेशी के दौरान अधिवक्ता भी उसे पीटने दौड़ पड़े। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में उसे पेश किया।

बता दे कि शहर में 12 वर्षीय बालिका के साथ बुधवार रात मुस्लिम ठेकेदार 65 वर्षीय उस्मान द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद बवाल हो गया था। भाजपाई और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता समेत तमाम लोगों ने रात तक जमकर हंगामा किया था।

रात में मुस्लिमों की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपित उस्मान को गिरफ्तार कर लिया था। रात मामला किसी तरह शांत हो गया। 

 

मगर गुरुवार सुबह शहरवासी सड़क पर उतर आए। लोगों ने आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर आरोपित को फांसी देने की मांग की। इस बीच अधिवक्ताओं ने भी डांठ तिराहे में धरना प्रदर्शन कर आरोपित का केस नहीं लड़ने का एलान किया। जिसके बाद भीड़ मालरोड होते हुए मल्लीताल गाड़ीपड़ाव पहुंची। जहां विशेष समुदाय की दुकानों के बाहर प्रदर्शन करते हुए मस्जिद की ओर बढ़ने लगी। 

मगर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया। इस बीच भीड़ मस्जिद से लौटकर आरोपित के घर रुकुड कंपाउंड की ओर बढ़ने लगी। यह देख पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए। मगर चीना बाबा मंदिर के समीप पर्याप्त पुलिस बल पहले से ही तैनात होने के कारण प्रदर्शनकारियों को आरोपित के घर जाने से रोक लिया गया।
दुकान-प्रतिष्ठान बंद, पर्यटक भी नहीं

घटना के विरोध में शहर के तमाम व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। जिस कारण सड़कों पर कर्फ्यू सा माहौल रहा। प्रदर्शनकारियों और पुलिस फोर्स के अलावा सड़कों पर सामान्य लोग और पर्यटक भी नजर नहीं आए।

आरोपित के घर स्वयं अतिक्रमण हटाने का नोटिस

मामले ने तूल पकड़ा तो पालिका को भी अवैध निर्माण भी याद आ गई। पालिका ने सख्ती दिखाते हुए आरोपित के भवन को अवैध अतिक्रमण करार देकर नोटिस जारी किया है। पालिका की ओर से आरोपित के भवन में नोटिस चस्पा कर तीन दिन के भीतर खुद अतिक्रमण हटाने और अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है। अन्य अतिक्रमणकारियों को भी नोटिस जारी किए गए है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com