
संवाददाता
गाज़ियाबाद। लोनी स्थित बलराम नगर में रामलीला मंचन के दौरान अश्लील नृत्य का वीडियो सामने आया है। यहां चल रही आदर्श रामलीला कमेटी के सदस्यों को स्थानीय पुलिस की तरफ से नोटिस दिया गया है। श्री आदर्श रामलीला कमेटी को बुलाकर पुलिस द्वारा फटका र लगाई गई। उसके बाद रामलीला कमेटी ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में रामलीला के मंच पर फूहड़ नृत्य नहीं करने का आश्वासन दिया।
क्या है पूरा मामला
लोनी के बलराम नगर में आदर्श रामलीला कमेटी प्रत्येक वर्ष रामलीला का मंचन करती है। इस वर्ष भी कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन कराया गया है। रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील नृत्य भी कराया गया। एक महिला रामलीला के मंच पर नृत्य कर रही है। फूहड़ भाव भंगिमा के साथ देसी गाने पर डांस करती इस महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद रामलीला के मंचन पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने कमेटी को भेजा नोटिस
पुलिस ने रामलीला कमेटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पत्र का जवाब देते हुए कमेटी ने बताया कि मंच पर नृत्य कर रही महिला की वेशभूषा मंच के हिसाब से सही नहीं थी। कमेटी ने पत्र में लिखा कि आगे से इस प्रकार का कृत्य नहीं किया जाएगा। बॉर्डर थाना पुलिस ने कमेटी को थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी है। इसे तत्काल रोकने को कहा गया है। कमेटी ने भी स्वीकार किया है कि आगे से ऐसा नहीं होगा और मंच का ध्यान रखा जाएगा। एसीपी रवि प्रकाश ने बताया कि कमेटी को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई है। भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करने को कहा गया है।



