
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद, कलानिधि नैथानी के कुशल प्रयास व पुलिस टीम की लगन /तत्परता से दिन रात की मेहनत से गाजियाबाद के दोनों नवसृजित थाने (कौशाम्बी / टीला मोङ) दैनिक कार्यवाही के लिए तैयार हो गये हैं। दोनों थानों का का सीयूजी मोबाइल नम्बर भी जारी कर दिया गया है।


थाना प्रभारी अजय सिंह कौशाम्बी का नंबर 9643208965 व थाना प्रभारी टीला मोड़ रण सिंह का नंबर 9643208961 है। इससे पहले कल एसएसपी ने नवनियुक्त थाना प्रभारी रण सिंह व अजय कुमार को थाने में अभिलेखों के सही रखरखाव व तैयार करवाने, फर्नीचर की उपलब्धता तथा थाने में आने वाले आगंतुकों को बैठने व जनसुनवाई करने तथा जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए तथा दाेनाें थानाें के निरीक्षण के दौरान एस पी सिटी मनीष कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ/तृतीय भी मौजूद रहे।



