
गाजियाबाद। रोज़ बैल पब्लिक स्कूल (भूड़ ब्रांच) के विद्यार्थियो द्वारा प्लास्टिक न उपयोग करने की जागरूकता फैलाने के लिये दिनांक 20 जनवरी को एक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन श्री जोगेन्दर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर की। सबसे पहले नुक्कड़ नाटक का मंचन स्कूल असेंबली में किया गया उसके उपरांत भूड़ भारत नगर व विजय नगर क्षेत्र में 10 जगह नाटक को पेश किया गया। नाटक को सभी क्षेत्र वासियो ने भरपूर सराहा व छात्रों व अध्यापिकाओं की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। नुक्कड़ नाटक को भूड़ ब्रांच की अध्यापिका श्रीमती सीमा ने तैयार करवाया।




