
मुंबई। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से लेकर आपसी झगड़ो में हाथापाई करने तक, रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के वर्तमान सीजन में पहले दिन से ही काफी हाई ड्रामा देखने को मिल रहा है. और अब प्रतियोगियों के बीच चीजें बेहद खराब हो गई हैं. खासकर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच.
कल के एपिसोड में रश्मि, सिद्धार्थ पर चाय फेकती नजर आयी. फिर, सिद्धार्थ भी ऐसा ही करते हैं और स्थिति तब और खराब हो जाती है जब रश्मि के ‘बॉयफ्रेंड’ अरहान दोनों के बीच आ जाते हैं. गुस्से में सिद्धार्थ अपना आपा खो देते हैं और अरहान की शर्ट फाड़ देते हैं.
प्रतियोगियों का ऐसा अपमानजनक व्यवहार होस्ट सलमान खान को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान सलमान घरवालों की क्लास लेते नजर आएंगे. उन्होंने निर्माताओं से कहा कि अगर वह पांच सप्ताह तक शो को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें एक नया मेजबान खोजने की जरूरत है.
सलमान ने प्रोमो वीडियो में कहा, “क्योंकि मैं इस बकवास के लिए तैयार नहीं हूं,”



