
मुंबई। होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की परेड हुई. यहां पर तीनों दलों के कद्दावर नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण मौजूद रहे. यहां पर तीन दलों के विधायकों को एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने शपथ दिलाई.
तीनों पार्टियों के विधायकों ने शरद पवार, सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के नाम पर शपथ ली और कहा कि वे किसी इस शपथ के प्रति निष्ठावान रहेंगे, किसी लालच में नहीं पड़ेंगे और गठबंधन के प्रति इमानदार बनें रहेंगे. इन विधायकों ने शपथ ली कि वे बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे. न ही अपनी पार्टी के खिलाफ काम करेंगे और पार्टी आलाकमान का आदेश मानेंगे.
इससे पहले विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी संख्या इतनी हो गई है कि अब हम एक फोटो में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है. शरद पवार ने भी विधायकों को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी ने गलत तरीके से सरकार बनाई है. पवार ने कहा कि हम 5 साल के लिए 50 साल के लिए आए हैं.
अजित पवार पर होगा एक्शन -पवार
ग्रैंड हयात होटल में विधायकों को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने सबको गुमराह किया है, अब वो कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. शरद पवार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनसीपी व्हिप जारी करेगी और व्हिप का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शरद पवार ने विधायकों से कहा कि कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने बिना बहुमत के सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास में नहीं करते हैं, पवार ने कहा कि केंद्र सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
संविधान के कवर पेज का चित्र
मुंबई स्थित होटल ग्रैंड हयात के दरवाजे मीडिया के लिए खोल दिए गए. यहां पर मीडिया की भारी भरकम टीम मौजूद रहे. होटल ग्रैंड हयात के अंदर एक मंच सजाया गया है. यहां पर संविधान के कवर पेज की तस्वीर लगाई गई. इसके अलावा होटल में ‘We are 162’ के बैनर लगाए गए. इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई गई.



