
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा भारतीय सेना के जवान को फंसा कर सामरिक महत्व की कई सूचनाएं साझा करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सीआईडी इंटेलिजेंस ने जवान विचित्र बहरा को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, जयपुर में भारतीय सेना के जवान विचित्र बहरा के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं. बहरा की गतिविधियां संदिग्ध होने पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस के ऑर्डर पर सीआईडी इंटेलिजेंस ने उसकी गतिविधियों पर जांच रखनी शुरू की.
इसके बाद जांच में सामने आया कि पाकिस्तानी महिला एजेंट फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए विचित्र बहरा से संपर्क बनाए हुए थी जिसके जरिए महत्वपूर्ण और सामरिक मानी जा रही सूचनाएं उसे जवान द्वारा साझा किया गया. यह भी सामने आया है कि सूचनाएं देने के एवज में पाकिस्तानी एजेंट से बहरा पैसे की मांग करता था. इसके बाद पैसे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया जाता था.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बहरा लगभग 2 साल पहले पाकिस्तानी एजेंट महिला से फेसबुक के जरिए संपर्क में आया था. वह उससे फेसबुक पर चैट करता था पर बाद में उससे व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल से संपर्क में रहता था. पुलिस के अनुसार विचित्र द्वारा दी गई सूचनाएं सही पाई जाने पर और उसके बैंक खाते में जमा राशि की कन्फर्मेशन के बाद विचित्र के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर में प्रकरण संख्या 03 / 2019 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.



