
मुंबई। ‘मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड’ का खिताब पा चुके बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। परफैक्ट बॉडी और हैंडसम लुक के चलते उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत है। अपनी पहली फिल्म से ही ऋतिक ने बड़े-बड़े एक्टर्स के बीच अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली फिल्म रिलीज होने के बाद ऋतिक को शादी के लिए करीब 30 हजार प्रपोजल मिले थे?
हाल में ऋतिक रोशन द कपिल शर्मा शो में अपनी आने वाली फिल्म वॉर का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पहली ‘फिल्म कहो न प्यार है’ के हिट होने के बाद उन्हें शादी के लिए 30 हजार प्रस्ताव मिले थे। साल 2000 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद इसी साल दिसंबर में ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन से शादी रचा ली थी। लेकिन शादी के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
हालांकि 2014 में ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। ऋतिक अक्सर अपनी एक्स वाइफ और बच्चों के साथ एन्जॉय करते नजर आते हैं। बीते दिनों ऋतिक ने अपनी फिटनेस का राज शेयर किया था। उन्होंने कहा था- ‘जिंदगी में डर होना बहुत जरूरी है। यह आपकी बहुत मदद करता है। ऐसी चुनौती से सामना होते रहना चाहिए जहां आपके सामने सर्वोत्तम देने के अलावा और कोई चारा ना हो। जब मैं वॉर जैसी फिल्में करता हूं तो मुझे पता होता है कि सामने वाला मुझसे बेहतर है और मुझे बहुत मेहनत करनी होगी। फिट रहने के लिए चुनौती होना बहुत ही जरूरी है।’



