
बागपत: पुलिस ने दो दिन पहले पशु आहार व्यापारी से दो दिन पहले हुई लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में छात्र गिरोह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह के चार सदस्यों से पुलिस ने लूटी गई 70 हजार रुपए की रकम व दो तमंचे बरामद किए है।
एसपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपित अमित उर्फ कन्नू पुत्र रामकुमार निवासी ढोढरा, सतेंद्र उर्फ सत्तन पुत्र श्रीपाल निवासी बिचपड़ी, रोहित पुत्र विनोद व अनूप पुत्र ब्रहमजीत निवासीगण बली है। उनके पास से गाजियाबाद के टीला शाहजहांपुर के इमरान व उनके बेटे से लूटे गए 70 हजार रुपये के अलावा चोरी की बाइक, दो तमंचे, कारतूस व दो चाकू बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनके एक अन्य साथी ने जानकारी दी थी कि इमरान खल आदि पशु आहार लेकर गांव में आएगे, जिसके पास लाखों रुपये का कैश रहता है। फिर सभी ने मिलकर लूट की योजना बनाई। उसी के अनुसार गत 26 अगस्त को इमरान की साथी ने पहचान कराई और डौला गांव के जंगल में मौका मिलते ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। इस मामले में इमरान ने थाना सिघावली अहीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी का कहना है कि उक्त चारों आरोपितों ने गत 21 अगस्त को बड़ागांव के अंडरपास के पास से नरेश भाटी निवासी बुढ़ेड़ा की बाइक चोरी की थी।
पढ़ाई करते हैं चारों युवक
पकड़ा गया सतेंद्र, अनुज और अंकित 12वीं पास और रोहित बीए में है। चारों युवक पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे थे।



