
लखनऊ। यूपी में सोमवार रात 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इनमें एक डीजी, 10 एडीजी व एक आईजी के नाम शामिल हैं। एडीजी प्रयागराज जोन एसएन साबत को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है जबकि एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण को मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी का एडीजी बनाया गया है।वहीं, सुजीत पांडेय को प्रयागराज जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात थे।
इसी तरह इन अफसरों की भी तैनाती की गई।




