
बागपत। काठा-बंदपुर मार्ग पर भट्ठे के पास पुलिस मुठभेड़ में छह लुटेरों में से चार लुटेरे और दो पुलिसवाले गोली लगने से जख्मी हो गई। डिप्टी एसपी ओमपाल सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र ने बताया कि जब संदेह के आधार पर कार को तलाशी के लिए रोका गया तो कार सवारों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फायरिंग में चार अपराधी और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
.jpg)
कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। टीम को क्षेत्र में ट्रक लुटेरे गिरोह के घूमने की जानकारी मिली थी। इसी दौरान बगैर नंबर की एक संदिग्ध कार आई, चेकिंग के लिए रोकने का इरादा किया तो चालक कार को लेकर भागने लगा। थोड़ा आगे चलने पर रास्ता न मिलने पर कार सवार कार को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की।
पैर में गोली लगने पर चार बदमाश नईम (28) पुत्र इस्तेयाक निवासी चमरावल रोड, मोहसिन (29) पुत्र शौकत निवासी राशिद कालोनी, शकील (31) पुत्र बसीर निवासी देशराज मोहल्ला बागपत तथा नजाकत (25) पुत्र शराफत निवासी सिसौला (मेरठ) पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया, उनके दो साथी ईख के खेत में घुस गए। पुलिस ने घेराबंदी कर उनको भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कोतवाली एसएसआइ हेमेंद्र बालियान के बाए हाथ और क्राइम ब्रांच के एसआइ गजेंद्र सिंह के दाए हाथ में गोली लगी तथा सीओ की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी।
एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव, एएसपी अनिल सिंह सिसौदिया ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसपी का कहना है कि आरोपितों के पास से एक कार, पांच तमंचे, एक चाकू बरामद हुआ है। आरोपित ट्रक लुटेरे है। उनसे पूछताछ की जा रही है।



