
मुंबई। शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत कपूर के साथ शनिवार को लैक्मे फैशन वीक 2019 में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मीरा राजपूत काफी ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं.

लैक्मे फैशन वीक 2019 में शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत का हाथ थामें पहुंचे. इस दौरान शाहिद कपूर डिजाइनर ड्रेस में नज़र आए, जबकि उनकी पत्नी मीरा भी काफी स्टाइलिस्ट ड्रेस में दिखाई दीं. आपको बता दें कि शाहिद कपूर अक्सर अपनी पत्नी के साथ सिनेमाई समारोह और कई तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहते हैं. इस बार वो पत्नी मीरा के साथ फैशन शो में पहुंचे, जहां दोनों का अलग ही अंदाज़ नज़र आया.

गौरतलब है कि हाल ही में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के करियर की सबसे कामयाबा फिल्म बनकर भी उभरी है. इन दिनों शाहिद अपनी फिल्म की जबरदस्त कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं.



