
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के किशनी विधानसभा सीट से विधायक बृजेश कठेरिया की चचेरी बहन की दहेज के लिए हत्या के आरोप में पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कविनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली उनकी बहन को 16 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस को बताया गया कि उसने फांसी लगाने की कोशिश की। यहां सोमवार को महिला की मौत हो गई। भाई की ओर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने के कारण फांसी लगाकर हत्या की गई है।
विधायक बृजेश कठेरिया ने बताया कि उन्होंने चचेरी बहन सोनी वर्मा (26) की शादी 22 नवंबर 2015 को संजयनगर सेक्टर-23 निवासी अरुण वर्मा से की थी। अरुण के पिता आरएन वर्मा पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर से रिटायर्ड हैं। शादी के वक्त जेठ ने अरुण को अपनी कंपनी में पार्टनर बताया, जबकि वह प्राइवेट जॉब करता था। परिवार में सास व सोनी की दो साल की बेटी प्रति है।
भाई संजीव कुमार ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही अरुण पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था। कई बार सोनी को प्रताड़ित किया गया। 16 अगस्त की सुबह पांच बजे सोनी ने फोन कर बताया कि पति, सास व ससुर मारपीट कर रहे हैं। संजीव ने पति से आकर बात करने को कहा। ढाई घंटे बाद आरएन वर्मा ने बताया कि सोनी ने फांसी लगा ली और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वह गाजियाबाद पहुंचे तो वह वेंटिलेटर पर रखी थी। सोमवार सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोप है कि सोनी की फांसी लगाकर हत्या की गई है। इससे पहले उससे मारपीट भी की गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को मैनपुरी ले गए हैं। सीओ सिटी सेकेंड आतिश कुमार सिंह ने बताया कि अरुण, आरएन वर्मा और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चलेंगे। इसके आधार पर जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, विधायक के भाई संजीव ने कविनगर थाने में दहेज हत्या के आरोप में पति अरुण वर्मा, ससुर आर एस वर्मा और सास के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया है। पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



