
गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 में यूपी पुलिस के दरोगा मधुप कुमार सिंह ने सर्विस रिवाल्वर से मुंह में गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। मधुप कुमार पूर्व में संजय नगर चौकी में भी तैनात रह चुके थे वह बागपत के बालैनी थाने में एसएसआइ थे। मिली जानकारी के मुताबिक, मधुप ने शुक्रवार सुबह संजय नगर स्थित अपने घर पर गोली मार ली। सूचना के बाद एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
आपको बता दें कि फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने 14 अगस्त की सुबह करीब 6.00 बजे मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। कुरुक्षेत्र के रहने वाले विक्रम कपूर 1983 में एएसआई के पद पर भर्ती हुए थे। साल 2017 में आईपीएस प्रमोट हुए थे। जिस सर्विस रिवॉल्वर से डीसीपी विक्रम कपूर ने अपनी जिंदगी खत्म की, वह सर्विस रिवॉल्वर उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल मुकेश की थी। मुकेश से वह बीते तीन दिनों से रिवॉल्वर उनके पास ही छोड़ कर जाने को कह रहे थे।



