
गाजियाबाद। एलिवेटेड रोड से जाते समय यूपी गेट पर गंदगी देखकर बीते बुधवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए। यूपी गेट के पास फैली गंदगी पर सीएम ने जीडीए अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई है। सीएम की फटकार से अधिकारियों में हड़कंप है। जीडीए उपाध्यक्ष और सचिव ने चार अधिकारियों और एलिवेटेड रोड के रखरखाव का जिम्मा संभाल रही नवयुवा कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों व कंपनी को तीन दिन में जवाब देना होगा। मामले में लापरवाही सामने आने पर अफसरों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
बीते बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे। विमान से हिंडन एयरफोर्स अड्डा उतरने के बाद फिर वाया रोड उनका काफिला निकला। करहेड़ा रोटरी से एलिवेटेड रोड से जाते वक्त रोड से उतरते ही यूपी गेट पर गंदगी देखकर मुख्यमंत्री ने जीडीए अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। गंदगी पर फटकार लगाने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो गया। गंदगी को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी की खबर जीडीए तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आदेश पर जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है। वहीं, एलिवेटेड रोड की देखरेख का पांच सालाें तक निर्माण एजेंसी नवयुवा के पास जिम्मा है। ऐसे में कंपनी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब देना है।
इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
यूपी गेट पर गंदगी पर सीएम की नाराजगी के मामले में प्राधिकरण के चार अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। मामले में प्राधिकरण अधिशासी अभियंता आरपी सिंह, सहायक अभियंता आरके सिंह, अवर अभियंता जगजीवन देवड़ी और अवर अभियंता मनोज कुमार गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
दिल्ली आवाजाही में एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करते हैं सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली जाने के लिए एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली जाने से पहले उनका हैलीकॉप्टर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उतरता है। उसके बाद वाया रोड उनका काफिला करहेड़ा रोटरी से एलिवेटेड रोड होकर गुजरता है। मुख्यमंत्री के दिल्ली के नियमित दौरे के कारण हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से करहेेड़ा रोटरी तक कॉरिडोर को आकर्षक तरीके से विकसित किया गया है। हिंडन पर नए टर्मिनल के उद्घाटन से पहले नई ग्रीन बेल्ट व सेंट्रल वर्ज विकसित किया गया। उसके बावजूद यूपी गेट पर गंदगी देख सीएम की नाराजगी से अधिकारियों के नींद उड़ी हुई है।
एलिवेटेड रोड के पास यूपी गेट पर गंदगी के मामले में चार अधिकारियों और एलिवेटेड रोड के रखरखाव का जिम्मा संभाल रही कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। मामले में लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। – संतोष कुमार राय, सचिव, जीडीए



