Uncategorized

नोकिया 220 4G और नोकिया 105 लॉन्च, मिलेगा 15 घंटे तक का टॉकटाइम

एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को दो नए फीचर फोन नोकिया 220 4 जी और नोकिया 105 को लॉन्च कर दिया है। इनकी बिक्री अगस्त से शुरू होगी। नोकिया 105 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। नोकिया 220 4जी में नई डिजाइन दी गई है जिसमें ओरिजनल नोकिया 220 के कई सारे स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे।

कनोकिया 105 नोकिया लवर्स के बीच जाना माना नाम है। इसके ओरिजन फोन को सबसे पहले 2013 में पेश किया गया था। तब इसमें 1.45 इंच का टीएफटी स्क्रीन थी, जिसमें 128*128 पिक्सल रेजोल्यूशन, नोकिया सीरीज 30 ओएस और 800 एमएएच की बैटरी थी जिसमें 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता था। 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 2015 का नया वर्जन पेश किया जिसमें सीरीज 30+ ओएस और ज्यादा स्टोरेज दिया गया। जबकि इसके रिबूट वर्जन को 2017 में पेश किया गया।

  • नोकिया 105 और 220 4जी की कीमत

    एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक नोकिया 105 की कीमत एक हजार रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री अगस्त में शुरू होगी। यह ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इसे सबसे पहले किस बाजार में पेश किया जाएगा। नोकिया 220 4जी की कीमत 3 हजार रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री भी अगस्त में शुरू होगा। यह ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।

  • दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन

    • नोकिया 105 के लेटेस्ट वर्जन में 1.77 इंच का क्यूक्यूवीजीए (120*160 पिक्सल) स्क्रीन होगी। यह सीरीज 30+ ओएस पर रन करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो-यूएसबी 1.1 पोर्ट, 2जी कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 800 एमएएच की बैटरी होगी। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलेगी।
    • नोकिया 220 4जी में 2.4 इंच की क्यूक्यूवीजीए (120*160 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा जो फीचर ओएस पर काम करेगी। फोन में माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट, नैनो-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 4.2, रियर वीजीए कैमरा, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 1200 एमएएच बैटरी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com