
एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को दो नए फीचर फोन नोकिया 220 4 जी और नोकिया 105 को लॉन्च कर दिया है। इनकी बिक्री अगस्त से शुरू होगी। नोकिया 105 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। नोकिया 220 4जी में नई डिजाइन दी गई है जिसमें ओरिजनल नोकिया 220 के कई सारे स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे।
नोकिया 105 नोकिया लवर्स के बीच जाना माना नाम है। इसके ओरिजन फोन को सबसे पहले 2013 में पेश किया गया था। तब इसमें 1.45 इंच का टीएफटी स्क्रीन थी, जिसमें 128*128 पिक्सल रेजोल्यूशन, नोकिया सीरीज 30 ओएस और 800 एमएएच की बैटरी थी जिसमें 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता था। 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया 2015 का नया वर्जन पेश किया जिसमें सीरीज 30+ ओएस और ज्यादा स्टोरेज दिया गया। जबकि इसके रिबूट वर्जन को 2017 में पेश किया गया।
-
नोकिया 105 और 220 4जी की कीमत
-
दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन



