
नगर संवाददाता
गाजियाबाद । पांच दिवसीय बैंकिंग लागू न करने के विरोध में यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू)के आहवाहन पर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल रही । लगातार बैंक बंद होने का आज तीसरा दिन भी था । दो दिन सार्वजनिक अवकाश के बाद आज बैंक खुलने थे, लेकिन हड़ताल के चलते बैंक के कामकाज प्रभावित हुए।
बता दें कि वर्तमान में बैंकों में पहले से ही हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है। आईबीए और यूएफबीयू के समझौते के अनुसार शेष बचे 2-3 शनिवारों में अवकाश घोषित करने के बजाय बैंककर्मी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त कार्य करेंगे। लेकिन सरकार अभी अपनी स्थिति पर अड़ी हुई है। हालांकि इस हड़ताल में सिर्फ बैंक काउंटर बंद रहें, बाकी ग्राहक सेवा बिना रूकावट चलती रही।
बैंक यूनियंस के अनुसार, 8 मार्च 2024 को सरकार और बैंक यूनियनों के बीच 5-डे वीक को लेकर समझौता हुआ था। इसके बावजूद अब तक इस पर अंतिम मंजूरी नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि 690 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं में चेक क्लियरेंस, नकद लेन-देन, ड्राफ्ट और अन्य काउंटर सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। इससे शहर में एक ही दिन में लाखों-करोड़ों रुपए के लेन-देन प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ इलाकों में एटीएम में नकदी की कमी की आशंका भी बनी रही।
डिजिटल बैंकिंग जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, कार्ड पेमेंट आदि का काम चलता रहा। बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आज नवयुग मार्किट स्थित केनरा बैंक के सामने प्रदर्शन किया। रोहित कुमार, महकार सिंह, विनोद कुमार, आलोक सिन्हा, नेहा मित्रा, यश, शिल्पी आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। केंद्र सरकार से तत्काल 5-डे वीक लागू करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई।



