
संवाददाता
गाजिबाबाद। इंदिरापुरम के कनावनी में घर के बाहर खेलते हुए चार साल के मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्ते उसे काटकर घसीटने लगे। इस दौरान लोगों ने रोने की आवाज सुनकर बामुश्किल कुत्तों को भगाया और स्वजन के साथ बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे।
पिता अमरपाल ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करते हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे की घटना है। बच्चे के सिर में 36 टांके आए हैं। इलाज कराने के बाद उसे घर ले आए। लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से की। इसके बाद सबसे अधिक काटने वाले खूंखार कुत्ते को निगम की टीम पकड़ कर ले गई।



