
संवाददाता
गाजियाबाद। बदलती राजनीति की तस्वीर में अब बहुत कुछ बदल गया है। अगर आज के दौर में एक ही पार्टी के दो नेताओं की मुलाकात होती है तो उस पर भी खूब चर्चा होती है और सबकी नजर रहती है। कल कुछ ऐसा ही हुआ योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद तोमर के कविनगर स्थित निवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
इसका फोटो एक्स पर सुनील शर्मा ने शेयर किया। फोटो शेयर होने के बाद चर्चा होने लगी कि आखिरकार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात क्यों हुई, किस मुद्दे को लेकर हुई, क्या बात हुई। दरअसल डॉ. रमेश चंद तोमर इस समय फुलफाूॅम में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके संबंध जगजाहिर है। रमेश चंद तोमर के आग्रह पर योगी आदित्यनाथ रमेश चंद तोमर द्वारा प्रधानमंत्री पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन करने गाजियाबाद आये थे और काफी समय रूके। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक मंच से रमेश चंद तोमर के साथ अपने संबंधों का उल्लेख किया था। वहीं डॉ. रमेश चंद तोमर के दूसरी बार आग्रह पर मुख्यमंत्री जैन समाज के कार्यक्रम में आये थे। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से मुलाकात के सवाल पर पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने युग करवट को बताया कि सुनील शर्मा पुराने साथी हैं और एक शिष्टïाचार मुलाकात थी।



