
संवाददाता
लखनउ। उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अवाक रह गए जब पार्टी के 50 ब्राह्मण विधायकों ने अलग बैठक कर ली। कुशीनगर विधायक पंचानंद पाठक के आवास पर हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश और बीजेपी में ब्राह्मणों की भूमिका पर चर्चा की गई। ब्राह्मण विधायकों की गोलबंदी ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व आश्चर्यचकित है।
बीजेपी विधायकों के साथ ही इस आयोजन में अन्य दलों के विधायक भी पहुंचे। ब्राह्मण विधायकों और एमएलसी का जुटान कुशीनगर के विधायक पंचानंद पाठक के आवास पर हुआ। इसे सहभोज नाम दिया गया था, जिसमें खासतौर पर पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विधायक पहुंचे थे। विधायकों का कहना है कि यह सहभोज था, कोई बैठक नहीं थी।
मिर्जापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा है कि कुशीनगर के विधायक पंचानंद पाठक ने यह आयोजन किया था। इसमें लगभग चार दर्जन ब्राह्मण विधायक शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी। हम सब लोग बस बैठते हैं, भोजन का आयोजन था।
इस सहभोज में मिर्जापुर नगर विधानसभा से विधायक रत्नाकर मिश्रा के साथ ही शलभमणि त्रिपाठी, एमएलसी उमेश द्विवेदी भी मौजूद रहे। ये सभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी करीबी माने जाते हैं।



