
संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव में सभी 12 सीटों के नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने कुल सात सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर जीती है. एक सीट शोएब इकबाल वाली पार्टी ने कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस ने भी एक सीट पर भाजपा को हराया है. AAP पिछली बार 3 जीती थी इस बार भी तीन जीती है लेकिन अपनी चांदनी महल और चांदनी चौक सीट हारी. चांदनी महल सीट पर शोएब इकबाल का दबदबा बरकरार रहा है, शोएब इकबाल और विधायक आले इक़बाल समर्थित उम्मीदवार ने AAP उम्मीदवार को पटखनी दी. बीजेपी को दो सीटों का नुकसान है, संगम विहार कांग्रेस ने और नारायणा AAP ने बीजेपी से छीनी है. बीजेपी ने AAP से चांदनी चौक सीट कब्जाई है. कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. पिछली बार कांग्रेस के पास इन 12 में से एक भी सीट नहीं थी.
एमसीडी उपचुनाव विधानसभा चुनाव बाद दिल्ली की सियासी हवा का पहला बड़ा टेस्ट माना जा रहा है. दिल्ली की सत्ता के सेमीफाइनल में रेखा गुप्ता ने अपना दमखम दिखा दिया. सीएम रेखा गुप्ता के वार्ड यानी शालीमार बाग में बीजेपी की बंपर जीत हासिल की है. रेखा गुप्ता का कमाल ही है कि इस वार्ड में कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई है. शालीमार बाग बी वार्ड में ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का घर है. यहां से भाजपा की उम्मीदवार अनीता जैन ने करीब 16,843 वोट मिले. इस तरह उन्होंने करीब 10 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. 12 वार्ड के नतीजों में यह सबसे बड़ी जीत का अंतर है. 30 दिसंबर को मतदान प्रतिशत मात्र 38.51% रहा.
नारायणा वार्ड से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजन अरोड़ा की जीत हुई. 300 से अधिक वोट से भाजपा की उम्मीदवार चंद्रकांता शिवानी को राजन अरोड़ा ने हराया. ढीचाऊं कलां वार्ड से भाजपा की रेखा रानी 5637 वोट से चुनाव जीती हैं.
एमसीडी उपचुनाव में सामने आया एक और नतीजा ,मुंडका सीट से जीती आम आदमी पार्टी,आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अनिल को मिले 11740वोट,बीजेपी उम्मीदवार जयपाल को मिले 10163 वोट
चांदनी महल से शोएब इकबाल समर्थित प्रत्याशी मोहम्मद इमरान 4692 वोट से चुनाव जीता. आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. चांदनी चौक से सुमन कुमार गुप्ता जीते. इन्होंने आम आदमाी पार्टी के हर्ष शर्मा को हराया. सुमन कुमार गुप्ता को 8725 वोट मिले जबकि आप के उम्मीदवार को 6642 वोट मिले. विनोद नगर से सरला चौधरी (बीजेपी) 1769 वोटों से जीती हैं. अशोक विहार वार्ड से बीजेपी की वीना असीजा 405 मतों से जीतीं है. ग्रेटर कैलाश वार्ड से बीजेपी की अंजुम मॉडल की 4165 मतों से जीतीं हुई है. मुंडका से आम आदमी पार्टी के अनिल ने 1577 मतों से जीत दर्ज की. संगम विहार ए वार्ड से कांग्रेस के सुरेश चौधरी ने 3628 मतों से जीत दर्ज की है. दक्षिण पुरी से आम आदमी पार्टी के राम स्वरूप कनौजिया ने 2262 मतों से जीत दर्ज की है.
MCD में वर्तमान में BJP के पास 115 काउंसलर हैं. AAP के 99, कांग्रेस के 8 और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के 16 काउंसलर हैं.



