latest-newsदेश

ड्रामा नहीं डिलीवरी हो, नारे नहीं नीति पर बात हो और वो आपकी नीयत होनी चाहिए- विपक्ष को प्रधानमंत्री का सीधा संदेश

संवाददाता

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज, 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो गया है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में पत्रकारों को संबोधित किया और विपक्ष को सीधा लेकिन साफ संदेश दिया ‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। नारे नहीं, नीति पर बात होनी चाहिए और वो आपकी नीयत में दिखनी चाहिए।’ उनका साफ कहना था कि संसद को देश के विकास और नीतिगत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी और हंगामे पर।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष को अपनी पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आना चाहिए। उन्होंने खास तौर पर उन दलों का जिक्र किया जो हार को पचा नहीं पाते। पीएम ने कहा कि कुछ दलों की बयानबाजी से लगता है कि हार ने उन्हें परेशान करके रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शीतकालीन सत्र कोई फॉर्मेलिटी या ritual नहीं है, बल्कि देश की प्रगति को तेज गति देने का अवसर है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बिहार चुनाव में भारी मतदान और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को लोकतंत्र की बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत की लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था दोनों में मजबूती को गौर से देख रही है। भारत ने सिद्ध कर दिया है कि Democracy can deliver. जिस गति से आज भारत की आर्थिक स्थिति नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रही है। विकसित भारत के लक्ष्य की ओर जाने में यह हमें नया विश्वास तो जगाती ही है, नई ताकत भी देती है।

पीएम मोदी ने एक भावनात्मक अपील भी की। उन्होंने कहा कि सदन में पहली बार चुनकर आए युवा सांसद बहुत दुखी हैं क्योंकि उन्हें अपने सामर्थ्य का परिचय कराने और अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का अवसर नहीं मिल रहा है। उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे इन युवा सांसदों को अवसर दें ताकि राष्ट्र के विकास की यात्रा में उनके अनुभवों का लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से सदन को या तो चुनावी वार्मिंग-अप के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है या फिर पराजय की बौखलाहट निकालने के लिए। उन्होंने कुछ राज्यों के दलों पर निशाना साधा, जिन पर उन्होंने सत्ता में रहते हुए एंटी-इनकंबेंसी का सामना करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये दल जनता के बीच न जाकर सारा गुस्सा यहां सदन में आकर निकालते हैं।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष से सकारात्मक सोच रखने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि राजनीति में नेगेटिविटी भले ही कुछ काम आती हो, लेकिन नेशन बिल्डिंग के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी दल अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम करेंगे और यह सत्र राष्ट्र की प्रगति को नई ऊर्जा देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com