
संवाददाता
गाज़ियाबाद। भोपाल मध्य प्रदेश में पूर्व इस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के विषय में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रेषित पत्र में लिखा है कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से पता चला है कि भोपाल में एक पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने आमसभा में कहा कि जब तक ब्राह्मण की बेटी की शादी मेरे बेटे से नहीं होती तब तक देश में आरक्षण खत्म नहीं होगा। ऐसे बुद्धिजीवी और प्रशासनिक सेवा में रहे व्यक्ति का ऐसी समाज विघटनकारी बात से क्या आशय है ? क्या उनका यह कथन उनकी दूषित मानसिकता को नहीं दर्शाता है ? उनके द्वारा दिया गया यह बयान देश और समाज के विघटनकारी कार्य है और अच्छा संदेश नहीं है।
पत्र में चेतावनी दी गई है की इससे ब्राह्मण समाज अपने को अपमानित महसूस कर रहा है और आक्रोशित है। आपसे निवेदन है कि समाज में नफरत पैदा करने वाले और ब्राह्मण समाज को अपमानित करने वाले संतोष वर्मा के खिलाफ हम सभी कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हैं। यदि उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो फिर भारतीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला में प्रदर्शन करेगी।



