latest-newsएनसीआरदिल्ली

लाल किले में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत का भव्य समागम शुरू, देश-विदेश से उमड़ी श्रद्धालु संगत

तीन दिवसीय भव्य समागम में कीर्तन, प्रदर्शनी और लाइट एंड साउंड शो का विशेष आयोजन किया गया.

संवाददाता

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन उपलक्ष्य में आयोजित तीन-दिवसीय भव्य समागम का शुभारंभ रविवार, 23 नवंबर को श्रद्धा और पूरे धार्मिक सद्भाव के साथ हुआ.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता देर शाम इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन अत्याचार, धार्मिक असहिष्णुता और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की पूर्ण और जीवंत मिसाल है. वे न केवल सिख धर्म के महान गुरु थे, बल्कि संपूर्ण मानवता के संरक्षक भी थे. उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की दिल्ली में ऐसा भव्य कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हैं और इन्हें देखने देश-विदेश से संगत पहुंच रही है.

SHAHEED DIWAS 2025
गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत का भव्य समागम शुरू

दिल्ली सरकार और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश-विदेश से आए हज़ारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा के अलावा सिख समाज के गणमान्य लोग व आम जन भी भारी संख्या में उपस्थित थे.

SHAHEED DIWAS 2025
350वीं शहादत का भव्य समागम 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर गुरु साहिब के पावन चरणों में नमन करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन अत्याचार, अन्याय और धार्मिक असहिष्णुता के सामने अडिग साहस और अटूट त्याग की मिसाल है. उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह ने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की और मानवता को ऐसा आदर्श दिया, जो सदियों तक प्रेरणा देता रहेगा. मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर को अत्यंत भावुक क्षण बताते हुए कहा कि लाल किला, जो उनकी शहादत का साक्षी रहा है, उसी स्थान पर इस भव्य स्मृति-समारोह का आयोजन होना श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत गहन अनुभव है.

कीर्तन, प्रदर्शनी और लाइट एंड साउंड शो का विशेष आयोजन
कीर्तन, प्रदर्शनी और लाइट एंड साउंड शो का विशेष आयोजन

सीएम ने कहा-

मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के अनन्य सेवकों भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दियाला जी की शहादत को भी नमन किया और कहा कि इन सभी महापुरुषों ने सत्य, धर्म और मानवता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने यह भी स्मरण कराया कि आज ही के दिन दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी का गुरुता गद्दी दिवस भी है, जिससे यह अवसर और अधिक पावन और महत्वपूर्ण बन गया है.

SHAHEED DIWAS 2025
गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत का भव्य समागम 

सेवकों का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. दिल्ली सरकार और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यह सुनिश्चित कर रही हैं कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कार्यक्रम से जुड़े सभी सेवकों का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

सीएम रेखा गुप्ता ने किया आग्रह

मुख्यमंत्री ने दिल्ली और देशभर से आए श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे चित्र प्रदर्शनी और संग्रहालय में लगाई गई ऐतिहासिक प्रदर्शनी अवश्य देखें, जहां गुरु साहिब के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग और दुर्लभ तथ्य अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह अवसर दिल्ली के हर बच्चे और हर नागरिक को गुरु के जीवन, उपदेशों और शहादत की गहन विरासत से जोड़ने का अद्वितीय माध्यम है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि तेग बहादुर साहिब जी की शिक्षाएं मानवता, करुणा, सहिष्णुता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं. दिल्ली सरकार ऐसे आयोजनों के माध्यम से गुरु परंपरा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा

उनके अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी जैसी महान शहादत हुई है और इसी धरती पर उनकी अमर कथा दर्ज है. लाल किला, जिसने सदियों पहले गुरु साहिब की शहादत का वह ऐतिहासिक क्षण देखा था, आज उसी गुरु की महिमा से पुनः आलोकित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं यह निर्देश दिए हैं कि समागम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और हर व्यवस्था सर्वोत्तम स्तर पर हो.

सिरसा ने भावुक होकर कहा कि लाल किले के प्रांगण में गुरु तेग बहादुर साहिब जी की जीवन-गाथा का इस भव्य रूप में प्रस्तुत होना अपने आप में ऐतिहासिक है। गुरु के चरणों में यह आयोजन समर्पित करना हम सभी के लिए बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस पावन अवसर को और अधिक अर्थपूर्ण बनाती है. उन्होंने दशमेश पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के गुरुता गद्दी दिवस की भी सप्रेम बधाई दी और संगत से कहा कि गुरु की सेवा और श्रद्धा ही सबसे बड़ी फतेह है.

बता दें कि लाइट और साउंड शो वाला वीडियो 10 मिनट का होगा। जो 23 नवंबर से 25 नवंबर तक रोज रात 8 बजे से रात 10: 30 तक कुछ मिनट के अंतराल पर दिखाई जाएगी। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनने के लिए पूरी दुनिया में रहने वाले सिक्ख और अन्य धर्मों के लोग मेहनत कर रहे हैं। 2020 के बाद से लगातार राजधानी दिल्ली में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com