
नगर संवाददाता
गाजियाबाद । जिले के सौंदर्यीकरण किए जाने और सुगम यातायात प्रबंधन को लेकर डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने इसके लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें एडीएम सिटी विकास कश्यप को नोडल अधिकारी नामित किया है।
बैठक में जिले के प्रमुख चौराहों का जीर्णोद्वार, क्षतिग्रस्त सौन्दर्यीकरण, क्षतिग्रस्त डिवाइडरों की मरम्मत, फुटपाथ का सौंदर्यीकरण, ग्रीन बेल्ट का रख-रखाव व सुगम यातायात के बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में डीएम ने सम्बंधित विभागों से कार्ययोजना मांगी ताकि शहर का सौंदर्यीकरण बेहतर तरीके से किया जा सके। गठित समिति में सदस्य के रूप में जीडीए वीसी, डीसीपी नगर, डीसीपी ट्रांसहिंडन, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, एसडीएम सदर, लोनी व मोदीनगर, विद्युत विभाग के तीनों जोन के मुख्य अभियंता, जीडीए के मुख्य अभियंता, नगर निगम के मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, जलनिगम अधिशासी अभियंता, एनएचएआई परियोजना प्रबंधक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सभी नगर पालिका व परिषद के अधिशासी अभियंता शामिल रहेंगे। बैठक में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन ज्योति मौर्या,एडीएम सिटी विकास कश्यप, ट्रेनी आईएएस आयान जैन आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



