
संवाददाता
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और उनके पति साहिल भारद्वाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दोनों की शादी में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा साहिल भारद्वाज ने लाइफटाइम राइफल से हवा में कई राउंड फायरिंग की जबकि अनु रानी भी पास खड़ी रहीं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शादी का आयोजन मेरठ में धूमधाम से हुआ था। साहिल मर्सिडीज कार में बारात लेकर पहुंचे थे और स्टेज पर नोटों की गड्डियां उछालकर अन्नू रानी पर लुटाई गईं। शादी में राजनीति, खेल जगत और रेलवे की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। अन्नू रानी देश की नामचीन महिला जैवलिन थ्रोअर हैं। 2023 में उन्होंने हांगझू एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसी साल उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भी वह क्वालीफाई किया था।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अन्नू रानी की आलोचना कर रहे हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने हर्ष फायरिंग जैसे खतरनाक और गैरकानूनी कृत्य को बढ़ावा दिया। पुलिस का कहना है कि लाइसेंसी राइफल से भी हर्ष फायरिंग करना अपराध है और इसकी पूरी जांच की जा रही है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।



