
संवाददाता
कोलकाता। यहां के ईडेन गार्डन में चल रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम चल नहीं पाई। पूरी टीम मात्र 159 रन बनाकर आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे।
ओपनर एडेन मार्करम 31रन जबकि रियान रिकेल्टन 23 रन पर आउट हुए। इन दोनों को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेम्बा बावुमा 3 रन के स्कोर पर आउट हुए। वियान मुल्डर 24 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए जबकि टोनी डी जॉर्जी 24 रन पर आउट हो गए। काइल वेरिन ने 16 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत के लिए ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने दो, अक्षर पटेल ने एक और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।



