
संवाददाता
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मंगलवार (11 नवंबर) को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दूसरे चरण के दर्जनों विधानसभा सीटों पर एनडीए के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है तो वहीं महागठबंधन के लिए भी राह उतनी आसान नहीं दिख रही है.
2020 का परिणाम: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में साल 2020 में एनडीए ने 66 सीटों पर तो महागठबंधन 49 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं AIMIM के खाते में 5, BSP ने 1 और निर्दलीय के खाते में 1 सीट गई थी. इस चरण में जिन 122 सीटों पर चुनाव है, उनमें सबसे अधिक 42 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं.
इसके अलावा आरजेडी के पास 33, जेडीयू के पास 20, कांग्रेस के पास 11, भाकपा माले के खाते में पांच सीट हैं. हम की चार सीटिंग सीटें हैं. आरएलएम, भाकपा, माकपा और वीआईपी की एक भी सीटिंग सीट नहीं है. ऐसे में उनका जीतना उनके गठबंधन के लिए बोनस होगी.
दूसरे चरण में कहां-कहां वोटिंग
20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को पोलिंग है. पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक सीटें 12 हैं. वहीं गयाजी, मधुबनी जिले की 10-10 सीटों पर वोटिंग होनी है,जबकि पश्चिमी चंपारण की 9 सीटें हैं. सीतामढ़ी की 8 सीटें, रोहतास, भागलपुर ,पूर्णिया,कटिहार की 7-7 सीटों पर पोलिंग है. औरंगाबाद,अररिया में 6-6 सीटों पर जंग होगी. नवादा, बांका और सुपौल में 5-5 सीटों पर वहीं कैमूर, जमुई, किशनगंज में 4-4 सीटों पर जबकि जहानाबाद की 3 सीटों पर चुनाव है. अरवल में 2 सीटों पर और शिवहर में 1 सीट पर मतदान होना है.
किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आरजेडी ने सबसे अधिक 71 तो बीजेपी ने 53 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. जेडीयू ने 44, कांग्रेस ने 37, लोजपा (आर) ने 15, वीआईपी ने 8, भाकपा माले और हम ने 6-6, आरएलएम और भाकपा ने 4-4 उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं मापका ने एक उम्मीदवार पर दांव लगाया है.
दूसरा चरण और NDA के दिग्गज
दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, जिनमें सुपौल से बिजेंद्र यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राज, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, बेतिया से रेणु देवी, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान हैं.
महागठबंधन के दिग्गज
महागठबंधन की तरफ से आरजेडी वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कटिहार की कदवा से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और CPI(ML) विधायक दल के नेता महबूब आलम उम्मीदवार बनाया गया है.



