
संवाददाता
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अब थम गया है। पहले चरण की 121 सीटों में 6 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसके चलते आज प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए डोर टू डोर मुलाकात कर रहे हैं। इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। वहीं, दूसरे चरण का भी चुनाव प्रचार अभियान जारी है। प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता आज रैलियां करेंगे दूसरी ओर चुनाव आयोग ने मतदान के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। बिहार के तमाम इलाकों के मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो रही है।
बिहार के वाल्मीकि नगर में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आता है तो बिहार के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
अखिलेश यादव का योगी पर पलटवार, कहा- पहले अवध हारे, अब मगध में भी हारेंगे
बिहार चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “योगी पर भरोसा मत करो। योगी होते हुए भी वो हर बात पर झूठ बोलते हैं। आज, शीर्ष 1% लोगों की संपत्ति 62% बढ़ गई है, जो किसानों की मज़दूरी नहीं दे सकते और युवाओं को रोज़गार नहीं दे सकते, वो यहां वोट मांगने कैसे आते हैं? वो तो बस उत्तर प्रदेश में हारे हैं, जहां जनता ने उन्हें नकार दिया। इसलिए मैं कह रहा हूं- पहले अवध में हारे, अब मगध में भी हारेंगे। जनता नए तेजस्वी को स्वीकार कर रही है।”
हरियाणा चुनाव के दौरान वोट चोरी के बारे में लोकसभा नेता राहुल गांधी के हालिया दावों पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। आजकल लोगों को अपने वोट की सुरक्षा करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि वो वोट डालें। मैंने सुना है कि बिहार में भी लोगों को घर पर रहने और वोट न देने की हिदायत दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी यही तरीका अपनाया गया था। इसलिए, लोगों को अपने वोट की सुरक्षा करनी होगी; उन्हें इसे कटने से बचाना होगा, फिर उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वो वोट डालें।



