
संवाददाता
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 126 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 13.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाना है.
मेलबर्न में हार के साथ ही भारत का टी20 क्रिकेट में विनिंग स्ट्रीक भी टूट गया. भारत ने पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 9 में जीत हासिल की थी, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. यही नहीं भारत की 2008 के बाद इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल ये पहली हार भी रही. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश के चलते धुल गया था.
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तूफानी रही. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े. हेड ने 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. वहीं कप्तान मार्श ने 26 बॉल पर 46 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. मार्श-हेड की तूफानी पारियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रनचेज आसान कर दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 18.4 ओवर्स में 125 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. वहीं तीसरे नंबर पर उतरे संजू सैमसन (2 रन) भी कुछ खास नहीं कर पाए. इसके बाद हेजलवुड ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (1 रन) और तिलक वर्मा (0 रन) को सस्ते में आउट कर दिया. अक्षर पटेल भी 7 रनों के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए.
49 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने भारतीय टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की. इस साझेदारी के दौरान अभिषेक ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. इस साझेदारी को जेवियर बार्टलेट ने तोड़ा, जिन्होंने हर्षित को चलता किया. हर्षित ने 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 35 रन बनाए. हर्षित के बाद भारत ने शिवम दुबे (4 रन) और कुलदीप यादव (0 रन) का विकेट सस्ते में गंवा दिया.
विकेटों के पतझड़ के बीच अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. अभिषेक ने 8 चौके और दो छक्के की मदद से 37 गेंदों पर 68 रन बनाए. अभिषेक नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. वहीं जसप्रीत बुमराह (0 रन) आउट होने वाले आखिरी बैटर रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.
इस मुकाबले के लिए कंगारू टीम में एक बदलाव किया गया. विकेटकीपर बैटर जोश फिलिप की जगह ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. दूसरी ओर भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 कोई बदलाव नहीं किया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 मुकाबले जीते. वहीं 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा काफी भारी रहा है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया
कुल टी20I मैच: 34
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 12
भारत ने जीते: 20
बेनतीजा: 2



