
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद की कमिश्नरेट पुलिस ने साहिबाबाद क्षेत्र की शालीमार गार्डन स्थित एक मकान में छापा मारकर बडी मात्रा में पुराने नोट बरामद किए। मंगलवार को देर रात पुलिस ने जब छापा मारा तो पुलिस की आंखें फटी रह गईं। घर के अंदर से करोड़ों की पुरानी करेंसी बरामद हुई। हालांकि, इस पूरे मामले में अभी पुलिस अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी कि कितने की पुरानी करेंसी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी जब्त की है। घटना उस समय सामने आई जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों के पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पुरानी करेंसी मौजूद है। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और संदिग्ध घर में छापा मारा।
सूत्रों ने बताया कि इतनी बड़ी राशि होने के कारण पुलिस को करेंसी गिनने वाली मशीन भी मौके पर मंगानी पड़ी। लगभग 3 करोड़ रुपये की करेंसी घर से बरामद हुई। इस मामले में शामिल कुछ व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने जांच जारी होने का हवाला देते हुए किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इस मामले में एसीपी और डीसीपी ने भी मीडिया के सवालों के जवाब देने से बचते हुए चुप्पी साध ली। फिलहाल, पुलिस छापे की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पुरानी करेंसी का स्रोत क्या था और इसे किस तरह से इकट्ठा किया गया।



