विशेष संवाददाता
पटना। छठ के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश ने चिराग के परिवार से भी मुलाकात की और तस्वीरें खिंचवाई। खुद चिराग ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। चिराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बिहार के युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं।
चिराग ने नीतीश कुमार का आभार जताया
चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “धन्यवाद माननीय मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।”
सियासी गलियारों में चर्चा
चिराग पासवान और नीतीश कुमार की इस मुलाकात की सियासी गलियारों में खूब चर्चा रही। लोगों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच कोई मतभेद नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि बिहार चुनाव की घोषणा के बाद एक समय लोगों ने चिराग पासवान को भी मुख्यमंत्री पद की रेस में बताया था, हालांकि बार-बार कहा ये ही जा रहा है कि नेतृत्व नीतीश कुमार का ही रहेगा।
गौरतलब है कि चिराग पासवान, पीएम मोदी के खास माने जाते हैं और उन्हें पीएम मोदी का हनुमान कहा जाता है। वह युवा हैं और बिहार के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में आने वाले समय में चिराग, बिहार को लेकर ज्यादा सक्रिय हो सकते हैं।
बिहार में कब हैं विधानसभा चुनाव?
बिहार में इस बार 2 फेज में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहले फेज के लिए वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। यहां मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच में है लेकिन इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी मैदान में है।



