
संवाददाता
ग़ाजियाबाद । “मिशन_शक्ति_अभियान_5.0” के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार 06 अक्टूबर को ग्रामीण जोन कमिश्नरेट गाज़ियाबाद में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिला मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो पिंक बूथ द्वारा थाना मुरादनगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 3 के सभासद नितिन कुमार के आवास पर चौपाल लगाकर महिलाओं ओर छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई ।
उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा या अपराध, असुरक्षा या समस्या होने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 1930 ,108,102,1076 आदि के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया और साइबर सम्बन्धी क्राइम के बारे में जानकारी दी उससे कैसे बचा जाए उसके बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही नितिन कुमार सभासद का कहना है कि कस्बे की माताएं और बहनों के लिए सरकार द्वारा जागरूक अभियान चलाया जा रहा है सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करता हूं अगर कस्बे की माताएं बहनें जागरूक हो जाएंगी तो अपराधियों का खात्मा आरंभ हो जाएगा



