
संवाददाता
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के बाद अब आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने की तैयारी में था लेकिन पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को जाने से रोक दिया। आम आदमी पार्टी की ओबीसी प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा डॉ छवि यादव को बरेली जाने से पूर्व ही उनके इंदिरापुरम आवास से हाउस अरेस्ट कर लिया गया। डॉ छवि यादव को आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में बरेली जाना था लेकिन पुलिस प्रशासन के जैसे ही संज्ञान में आया सुबह से ही उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। उनकी मौजूदगी को जानने के लिए बार-बार फोन कर कर भी पूछा जा रहा था ।
ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर छवि यादव ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में संवैधानिक तरीके से विरोध करना भी गुनाह हो गया है। सरकार पुलिस प्रशासन के बल पर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने वालों का उत्पीड़न कर रही है । डॉ छवि यादव ने कहा कि जितनी तत्परता आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कड़ी निगरानी रख रही है काश उतनी निगरानी प्रदेश की कानून व्यवस्था महिला सुरक्षा पर रखे तो प्रदेश की जनता के हित में होगा। लोकतंत्र में ज्यादा दिन तक जनता की अभिव्यक्ति को दबाया नहीं जा सकता है।



