
संवाददाता
नई दिल्ली। नेपाल का कुख्यात बदमाश दिल्ली में ढेर हो गया है। बदमाश भीम बहादुर जोरा रहने वाला तो नेपाल का था, लेकिन भारत के अलग-अलग राज्यों में बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देता था। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। मंगलवार सुबह साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की जॉइंट टीम ने उसे ढेर कर दिया।
भीम बहादुर जोरा पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या करने का आरोप था। उसने गुरुग्राम में बीजेपी महरौली की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर पर 22 लाख रुपये चोरी को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि जब दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की टीम ने भीम जोरा को घेर लिया तो उसे चुपचाप सरेंडर करने चेतावनी दी गई। हालांकि, पुलिस की चेतावनी को दरकिनार करते हुए वह पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग करता रहा, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में उसे गोली लग गई। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में फौरन दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के बीच ही उसकी मौत हो गई।
बीजेपी नेता के घर कैसे की थी चोरी?
दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर-48 में बीजेपी की महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर बड़ी चोरी हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि इस वारदात को नेपाली बदमाश भीम बहादुर जोरा ने अंजाम दिया था। इसके लिए उसने घरेलू नौकर युवराज थापा की मदद ली थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने युवराज थापा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
नेपाली नौकरों से करता था दोस्ती
पुलिस की जांच में सामने आया था कि भीम बहादुर जोरा सोशल मीडिया पर नेपाली नौकरों से दोस्ती करके घरों में चोरी करवाता था। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें भीम बहादुर जोरा के दिल्ली से लेकर नेपाल तक सभी लिंक खंगाल रही थी। दिल्ली के जंगपुरा में डॉक्टर की हत्या और लूट के चर्चित मामले में भी भीम बहादुर जोरा का हाथ था।



