
सुनील वर्मा
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में पीएसके फिर से अपनी छटां बिखरने को तैयार है। दुर्गा महोत्सव में यहां हुई डांडिया नाइट में उमड़ा युवाओं को सैलाब साफ संकेत था कि विकास मार्ग पर निर्माण के पास दो दशक पहले अचानक बंद हुआ पीएसके आज भी अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए लोगों के दिल में बसा है।
डीएसआईआईडीसी ने पूर्वी दिल्ली के स्वास्थ्य विहार में सालों पहले सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए एक मनोरंजन स्थल पीएसके की शुरूआत की थी। पीएसके में पूर्वी के दिल्ली के व्यापारी से लेकर राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने आजीवन सदस्यता ली। कुछ ही समय में पीएसके की एक अलग ही पहचान बन गई। लेकिन बाद में पीएसके में लीज को लेकर झगडे शुरू हो गए और इतने बढ़े कि साल 2002 में इसे बंद कर दिया गया।

पिछले साल नवंबर में सालों बंद रहने के बाद डीएसआईआईडीसी ने स्लिवर स्कवेयर होटल प्रा. लि. को यह सांस्कृतिक क्लब सात साल की लीज पर चलाने के लिए दिया। कुछ माह तक आधारभूत ढांचे में बदलाव और मरम्मत कार्य के बाद अब पीएसके कन्वेंशन सेंटर अपनी छटां बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। पीएसके की पहचान पूर्वी दिल्ली में एक लाइफस्टाइल और सांस्कृतिक क्लब की रही है जो निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास होने तथा इलाके के सबसे महत्वपूर्ण वी3एस मॉल से सटा होने के कारण हमेशा लोगों की पसंद रहा है।

पीएसके कन्वेंशन सेंटर में 28 और 29 सितंबर, 2025 को “डांडिया नाइट 2025” का आयोजन किया गया था, जिसमें लोग रंगों, संगीत और मस्ती का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। यह उत्सव नवरात्रि के दौरान दिल्ली में आयोजित किया गया लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक था, जहाँ डांडिया स्टिक के साथ नृत्य करते हुए उत्सव का अनुभव किया गया। पीएसके के दोबारा शुरू होंने के बाद डांडिया नाइट पहला सार्वजनिक समोराह था जिस कारण लोगों का ध्यान इसकी तरफ आकृषित हुआ है। यह कार्यक्रम नवरात्रि के माहौल को उत्साह और उल्लास से भरने के लिए आयोजित किया गया था, और यह दिल्ली के पूर्वी भाग में आयोजित होने वाले सबसे बहुप्रतीक्षित आयोजनों में से एक था।
डाडियां नाइट में दो दिनों के दौरान करीब 1000 से अधिक जोड़ो ने भाग लिया। जिसमें लोगों ने जमकर मस्ती की। दोबारा शुरू हुए पीएसके में डाइंनिग हाल और दो बडे बैंकवेट में अब कई तरह के समोराह शुरू हो चुके है। स्लिवर स्कवेयर होटल प्रा. लि. डाइरेक्टर आर सी गुप्ता ने बताया कि इसी हफ्ते में पीएसके को लिकर का लाइसेंस भी मिल जाएगा जिसके बाद यहां बार की शुरूआत हो जाएगा। बताते चले कि पूर्वी दिल्ली में पीएसके लोगों की पहली पसंद इसीलिए यहा है कि यहां सभी तरह की सास्कृति गतिविधियों के साथ किफायती बार और खाने के रेस्टारेंट की व्यवस्था थी।
बता दें कि स्लिवर स्कवेयर होटल प्रा. लि. बनारस के नमो घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर के पास फूड कोर्ट समेत गोवा में टूरिज्म विभाग के होटल और गाजियाबाद के आवास विकास गेस्ट हाउस से सटे गोल्डन मोमेंट बैंकवेट को भी संचालित करता है।



